केसी त्यागी ने कहा, इस चुनाव में शब्दों की मर्यादा हुई खराब


पटना, 10 मई (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में शब्दों की जितनी मर्यादा खराब हुई है, मैं चाहता हूं कि चुनाव आयोग अपने दांत दिखाए। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे, जो शब्दों की मर्यादा और लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव द्वारा चिराग पासवान पर दिए गए बयान को लेकर केसी त्यागी ने कहा, “मैं इस तरह की भाषा राजनीति में इस्तेमाल करने के पक्ष में नहीं हूं। कौन-सा ऐसा पॉलिटिकल घर है, जिसके यहां आग नहीं लगी, वो अपने घर में भी झांक कर देखें।”

तेजस्वी की तबीयत खराब रहने पर त्यागी ने उनके स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने आगे कहा, “पिछली बार एक सीट आई थी। इस बार हो सकता है कि महागठबंधन को उस सीट से भी हाथ धोना पड़े।

बिहार में बड़े-बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार करने को लेकर त्यागी ने कहा कि चुनाव में सभी दलों के नेता भाग लेते हैं, ये सभी जगह होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असर तो समूचे देश में है।

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी


Show More
Back to top button