'सिंघम अगेन' का कश्मीर शेड्यूल हुआ पूरा, अजय देवगन ने प्रशासन को दिया धन्यवाद


श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का कश्मीर शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस मौके पर एक्टर ने वहां के प्रशासन को धन्यवाद दिया।

अजय देवगन ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा, ”बेहतरीन शूटिंग और कोऑपरेशन के लिए कश्मीर फिल्म अथॉरिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह बेहद खूबसूरत जगह है और हमें उम्मीद है कि हम यहां दोबारा आते रहेंगे।”

वीडियो में अजय पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेस लगाया हुआ है और बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियां नजर आ रही हैं।

वहीं रोहित शेट्टी ने कश्मीर प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय देवगन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शेड्यूल पूरा हुआ… शुक्रिया कश्मीर’।

निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, ”जम्मू और कश्मीर पुलिस के एसएसपी (एसओजी) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप। ‘सिंघम अगेन’ जल्द आ रही है।”

‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के सिंघम सीक्वेंस की तीसरी फिल्म है। वहीं पूरे कॉप यूनिवर्स के मामले में यह उनकी पांचवीं फिल्म है।

‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चा जारी है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button