अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी सजाई और संवारी जाएगी। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। सजावट में रामनगरी की झलक देखने को मिलेगी। चौक-चौराहों की सजावट का सिलसिला जल्द ही शुरू होगा।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इससे पहले ही काशी में जश्न मनाने की तैयारी है। आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठनों ने जो रणनीति बनाई है, उसके मुताबिक 22 जनवरी को जिले के हर मंदिर में पूजा होगी। सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। इसी तरह 27 जनवरी को भगवान श्रीराम के नाम पर संगीतांजलि का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम काशी प्रांत के हर जिले में होगा। इस दिन जिले में राम नाम की गूंज रहेगी। आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश ने बताया कि 500 वर्षों के बाद रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। यह अवसर खुशी का है। इससे हर परिवार को जोड़ा जाएगा। 55 हजार टोलियां गांव, मोहल्ले और कस्बों में जाएंगी। हर परिवार को जश्न मनाने का न्योता दिया जाएगा।