नए साल के पहले दिन की शुरुआत बाबा विश्वनाथ दर्शन से करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा के दरबार में सुबह से देखने को मिल रही। भोर से ही गंग द्वार से महादेव के दरबार तक हर हर महादेव के जयघोष से काशी विश्वनाथ धाम गूंजायमान रहा। भक्तों की कतार कई किलोमीटर तक लगी है। भक्तों के दर्शन- पूजन का सिलसिला रात तक जारी रहेगा। साथ काशी विश्वनाथ मंदिर बीएचयू में भक्तों ने जलाभिषेक कर महादेव से आशीर्वाद लिया।
बता दें कि नए साल के पहले दिन मंदिर प्रशासन को छह लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के बाबा दरबार में आने की उम्मीद है। वर्ष के पहले दिन बाबा दरबार में सुबह 9 बजे तक ढाई लाख लोगों ने दर्शन- पूजन किए। इसके अलावा संकट मोचन, दुर्गाकुंड, कालभैरव, महामृत्युंजय मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
आज महाशिवरात्रि जितनी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। प्रवेश और निकास के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े तीन लाख भक्तों ने दर्शन किया और सोमवार यानी आज यह संख्या साढ़े छह लाख पहुंचने की उम्मीद है।
उधर, वर्ष के अंतिम दिन रविवार को भी भक्तों का रेला लगा रहा। देवाधिदेव महादेव ने मंगला से लेकर शयन तक करीब 20 घंटे तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा भक्तों पर अपना आशीर्वाद बरसाया। कतार में लगे श्रद्धालुओं को एक से तीन घंटे तक अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ा।
काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के साथ ही भक्तों का सिलसिला शुरू हुआ। भोग आरती से लेकर अन्य आरतियों में भी बाबा का झांकी दर्शन अनवरत जारी रहा।