कर्नाटक: शादी की तारीख टली तो नाबालिग लड़की का सिर काटकर अपने साथ ले गया युवक

कर्नाटक में नाबालिग मंगेतर की हत्या कर फरार आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शादी टलने से नाराज व्यक्ति ने कोडागु जिले में मंगेतर की कथित तौर पर सिर काटकर हत्या कर दी थी और कटा सिर लेकर भाग गया था। पुलिस को वारदात वाली जगह से 300 मीटर दूर पेड़ पर कटा सिर मिला।

आईएएनएस के अनुसार, आरोपित ने अपराध करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग मीना की सगाई प्रकाश से तय हुई थी। किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दी। बाल कल्याण विभाग के अधिकारी लड़की के घर पहुंचे और दोनों परिवारों को समझाया कि अगर वे शादी करवाते हैं तो बाल विवाह कानून के तहत कार्रवाई होगी। दोनों परिवार सहमत हुए कि मीना के 18 साल की होने के बाद ही उसकी शादी प्रकाश से होगी।

इसके बाद प्रकाश गुरुवार शाम मीना के घर में घुसा और हथियार से उसका सिर काट दिया। लड़की के पिता और मां पर भी हमला किया। आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 302 और यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों के संरक्षण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Show More
Back to top button