कर्नाटक ने रिटेन किया 77वीं सीनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2024 का खिताब

कर्नाटक ने रिटेन किया 77वीं सीनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2024 का खिताब

मंगलौर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। 77वीं सीनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2024 का आखिरी दिन बहुत ही रोमांचक रहा, जिसमें कर्नाटक ने फिर से चैंपियन का खिताब जीता। कर्नाटक ने 17 गोल्ड, 12 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खिताब अपने नाम किया। महाराष्ट्र ने 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

कर्नाटक के अनीश एस गौड़ा को पुरुषों की श्रेणी में व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया, जिन्होंने 4 गोल्ड मेडल जीते। वहीं, महिलाओं की श्रेणी में कर्नाटक की हाशिका रामचंद्रा ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

कर्नाटक के लिए सबसे बड़ी खुशी तब आई जब पुरुषों की 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया। पृथ्वी एम, कार्तिकेयन नायर, आकाश मणि और श्रीहरी नटराज ने 3:28.09 समय दर्ज कर 2023 में बनाए गए 3:28.16 के रिकॉर्ड को तोड़ा। सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के उन्नीकृष्णन एस, विकास प्रभाकर, विनायक विजय और आनंद एएस ने 3:28.93 समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की शिवांगी शर्मा, आस्था चौधरी, कन्या नय्यर और अवंतिका सुधीर चव्हाण ने महाराष्ट्र के 2023 में बनाए 4:02.24 के रिकॉर्ड को 4:01.83 समय के साथ तोड़ा। कर्नाटक की शिरीन, विहिता नयना लोगनाथन, शालिनी आर दीक्षित और हाशिका रामचंद्रा 4:02.62 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

महिलाओं की 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में कर्नाटक की थन्या शदाक्षर ने शुरुआती 100 मीटर बटरफ्लाई में बढ़त बनाई, लेकिन महाराष्ट्र की सान्वी देशवाल ने अगले 100 मीटर बैकस्ट्रोक में उन्हें पीछे छोड़ दिया।

एसएससीबी के विनायक विजय ने 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले के पहले 100 मीटर बटरफ्लाई में बढ़त बनाई। उनके साथ तेलंगाना के धुलिपुडी वार्षिथ और राजस्थान के युग चेलानी थे। अगले 100 मीटर बैकस्ट्रोक में धुलिपुडी और युग ने विनायक को पीछे छोड़ दिया, लेकिन ब्रेस्टस्ट्रोक में विनायक ने फिर से बढ़त पाने की कोशिश की। अंतिम 100 मीटर फ्रीस्टाइल में युग चेलानी और आंध्र प्रदेश के मोंगम थीरधु समदेव ने बाजी पलटते हुए क्रमशः 4:36.39 और 4:36.44 समय के साथ पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया।

महिलाओं की 200 मीटर बैकस्ट्रोक में ओडिशा की प्रत्यासा रे ने शुरुआती 50 मीटर में बढ़त बनाई, लेकिन बंगाल की सौब्रिटी मंडल ने अपनी रफ्तार बढ़ाई और पहले स्थान पर 2:21.76 समय के साथ रेस पूरी की, जबकि प्रत्यासा 2:24.29 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक में तमिलनाडु के नितिक नथेला और महाराष्ट्र के ऋषभ अनुपम दास के बीच कड़ी टक्कर रही। रेस के बीच में ऋषभ आगे बढ़ने लगे, लेकिन आखिरी 50 मीटर में नितिक ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और 2:03.47 समय के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि ऋषभ 2:04.03 समय के साथ दूसरे स्थान पर आए।

श्रीहरी नटराज ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा, “यह एक शानदार प्रतियोगिता थी। ओलंपिक से लौटने के बाद दोस्तों के साथ मुकाबला करना एक अच्छा मौका था। कर्नाटक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक बार फिर से खिताब जीता। मुझे यकीन है कि वे मेरे बिना भी जीतते।”

–आईएएनएस

एएस/

E-Magazine