कर्नाटक भाजपा ने विशेष सत्र में वीबी जी राम जी की बजाय ड्रग माफिया पर चर्चा की मांग की

बेंगलुरु, 14 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की नई पहल ‘विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ (वीबी जी राम जी) पर विशेष सत्र बुलाने के कांग्रेस नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य भाजपा ने मांग की है कि इस मुद्दे के बजाय ड्रग माफिया और केरल में कन्नड़ भाषियों के हितों को कथित रूप से कमजोर करने जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की जाए।
गौरतलब है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार वीबी जी राम जी का विरोध कर रही है। यह योजना केंद्र सरकार ने 2025 के अंत में मौजूदा मनरेगा ग्रामीण रोजगार योजना को आधुनिक और प्रतिस्थापित करने के उद्देश्य से शुरू की थी, जिसके तहत 125 दिनों के गारंटीकृत रोजगार के साथ ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास को भारत-2047 के विजन से जोड़ा गया है।
बुधवार को प्रेस वार्ता में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि कांग्रेस सरकार को वीबी जी राम जी पर सत्र बुलाने के बजाय ड्रग माफिया, केरल में कन्नड़ भाषा के कथित अपमान, बेंगलुरु में अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 22 से 31 जनवरी तक ‘विकसित भारत संकल्प योजना’ पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है, जबकि असल जरूरत ड्रग माफिया और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है। यदि वीबी जी राम जी को लेकर कोई आपत्ति है तो सरकार को केंद्र से बात करनी चाहिए।
अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री विश्व आर्थिक मंच (दावोस) गए, लेकिन सिद्धारमैया ने वहां जाना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने नीति आयोग और जीएसटी परिषद की बैठकों में भी हिस्सा नहीं लिया और जर्मनी के चांसलर के स्वागत में भी नहीं गए। इससे राज्य को मिलने वाले उद्योग और निवेश का नुकसान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए राहुल गांधी से मिलने जरूर गए।
उन्होंने कहा कि यह विशेष सत्र महात्मा गांधी के नाम को हटाने के बहाने बुलाया जा रहा है। गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी, लेकिन किसी ने उस पर अमल नहीं किया। उन्होंने गौ-भक्ति की बात की, लेकिन जब भाजपा ने गौ-हत्या निषेध कानून लाया तो कांग्रेस ने विरोध किया। गांधी ने भगवद् गीता की बात की, तो कांग्रेस ने पाठ्यक्रम में शामिल करने का विरोध किया। ‘रघुपति राघव राजा राम’ और अयोध्या मंदिर का भी कांग्रेस ने विरोध किया, अशोक ने तंज कसा।
–आईएएनएस
डीएससी