नए साल की बधाई देते हुए करिश्मा तन्ना ने प्रशंसकों को दिया धन्यवाद


मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने अपने प्रशंसकों को उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी। साथ ही प्यार और अनंत संभावनाओं से भरे एक शानदार साल की भी कामना की।

करिश्मा को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुसुम’, ‘बाल वीर’, ‘गिल्टी माइंड्स’ और अन्य में उनके काम के लिए जाना जाता है।

7.6 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की। अभिनेत्री को उसमें सफेद स्वेटर और नीली डेनिम पहने हुए खुलकर मुस्कुराते देखा जा सकता है। उन्होंने न्यूट्रल मेकअप चुना और अपने बालों को खुला रखा।

पोस्ट को कैप्शन दिया गया, “सभी को नया साल मुबारक हो। यह नया साल आपके लिए खुशी, सफलता और अनगिनत खूबसूरत पल लेकर आए। मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। प्यार, खुशी और प्यार से भरा एक शानदार साल आने वाला है। मेरे इंस्टाग्राम परिवार को नया साल मुबारक हो।”

करिश्मा ने हंसल मेहता और मृण्मयी लागू वाइकुल द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा ‘स्कूप’ में मुख्य भूमिका निभाई।

इसमें मोहम्मद जीशान अयूब और हरमन बावेजा मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही प्रोसेनजीत चटर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button