करीना ने सबा अली खान के 48वें जन्मदिन पर लुटाया प्‍यार


मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान ने बुधवार को अपनी सिस्टर इन लॉ सबा अली खान के 48वें जन्मदिन पर उन पर प्यार बरसाया। करीना ने कुछ अनदेखी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे गर्ल के साथ दो पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में करीना अपने पति और एक्टर सैफ अली खान के साथ दिखाई दे रही हैं।

करीना ने जन्मदिन का नोट भी लिखा, “हैप्पी बर्थडे सबा डियर…लव यू…भगवान हमेशा आपको आशीर्वाद दे।”

क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी सबा एक जूलरी डिजाइनर हैं। सबा सैफ की छोटी बहन हैं।

करीना को हाल ही में राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म ‘क्रू’ में देखा गया था। फिल्म में करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्‍म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा अहम भूमिका में हैं।

उनकी अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पाइपलाइन में है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button