करीना कपूर, सैफ अली खान कोलकाता टीम के मालिक के रूप में आईएसपीएल में हुए शामिल


मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं।

इससे पहले अमिताभ आईएसपीएल के पहले संस्करण में मुंबई टीम के मालिक बने थे। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय लीग में श्रीनगर टीम के मालिक हैं।

बुधवार को करीना और सैफ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह आईएसपीएल में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं।

इंस्टाग्राम पर 11.4 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली करीना ने एक रील शेयर की, जिसमें गली क्रिकेट खेलने वाले युवा क्रिकेटरों को दिखाया गया था।

वीडियो को कैप्शन दिया गया था: “क्रिकेट एक परंपरा है जिसे हम प्यार से संजोते हैं और साझा करते हैं, यह आखिरकार परिवार में चलता है।”

कैप्शन में करीना अपने ससुर मंसूर अली खान पटौदी का जिक्र कर रही थीं, जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे।

पटौदी को 21 साल की उम्र में भारत का क्रिकेट कप्तान नियुक्त किया गया था। सैफ ‘टाइगर’ पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं।

पोस्‍ट में लिखा, ”इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में टीम कोलकाता के अपने स्वामित्व की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, यह युवा महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक शानदार अवसर है और इस अनुभव का हिस्सा बनकर हमें इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती, टीम कोलकाता जीतने के लिए खेलें।”

आईएसपीएल भारत का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो स्टेडियम के अंदर खेला जाएगा। इसमें 19 मैच होंगे, जिसमें छह टीमें हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर हिस्‍सा लेगी।

फिल्मों की बात करें तो करीना की अगली फिल्म ‘द क्रू’ और ‘सिंघम अगेन’ है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button