यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने पर बोले करण टैकर, ‘यह बहुत खास है’


मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता करण टैकर हाल ही में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इवेंट में शामिल होना उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने बताया कि उनके काम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जाना और खास पहचान पाने के अनुभव को वह बयां नहीं कर सकते।

फेस्टिवल में शामिल हुए अभिनेता ने अपने अनुभव के बारे में कहा, “सिनेमा हमेशा से मेरा जुनून रहा है और ऐसे लोगों के बीच दिन बिताना मेरे लिए और भी खास है, जिनका कला और अभिनय से लगाव है। यह वाकई प्रेरणादायक था। पहली बार यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना और अपने देश से दूर दुनिया के दूसरे हिस्से में सम्मानित होने का अनुभव कमाल का रहा।”

उन्होंने कहा कि ‘माई मेलबर्न’ देखना एक खास अनुभव था। यह कहानी कहने का एक मजबूत तरीका है, जिसे हर जगह दिखाया जाना चाहिए।

बता दें, अभिनेता ने यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। भारत के बाहर आयोजित होने वाले सबसे पुराने दक्षिण एशियाई फिल्म फेस्टिवल में मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां शामिल होती हैं।

इस बीच, करण लंदन में प्राइम वीडियो की अपकमिंग थ्रिलर सीरीज ‘भय’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। सीरीज में वह अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

प्रोजेक्ट के बारे में करण ने बताया था, “एक और प्रोजेक्ट का शेड्यूल पूरा करके बेहद खुश हूं। यह बेहद खास है, पिछले डेढ़ साल से इस पर काम कर रहा हूं और आखिरी दिन लंदन में शूटिंग की। मैं सीरीज को लेकर उत्साहित हूं।”

करण ने 2009 में ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ शो से टीवी पर डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने समीर का मुख्य किरदार निभाया था। इसके बाद करण ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’, ‘पुनर्विवाह’, ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ जैसे टीवी शो में नजर आए थे।

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में एसपी अमित लोढ़ा के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी। इसे नीरज पांडे ने लिखा और बनाया है। शो में अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, ब्रिजेश्वर सिंह, जतिन सरना, रवि किशन, आशुतोष राणा सहित अन्य कलाकार भी हैं।

वह नीरज पांडे द्वारा निर्मित और निर्देशित जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का भी हिस्सा थे। शो में हिम्मत सिंह के रूप में के.के. मेनन, विनय पाठक, विपुल गुप्ता, सैयामी खेर और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। करण ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में भी दिखाई दिए।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button