करण जौहर ने की 'धुरंधर' की जमकर तारीफ, फिल्म 'होमबाउंड' के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट पर जताई खुशी


मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज होने के बाद से अब तक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 674.5 करोड़ रुपए (भारत में 524.5 करोड़) की कमाई कर चुकी है। हाल ही में निर्देशक करण जौहर ने भी फिल्म की पूरी टीम की सराहना की।

करण ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी और मैं खुद को इससे काफी जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिल रही जबरदस्त सफलता देखकर खुशी हो रही है। पूरी टीम को जो प्रशंसा मिल रही है, वह पूरी तरह से उसकी हकदार है। मैं दिल से पूरी टीम को बधाई देता हूं। सभी लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। साथ ही आगे आदित्य धर क्या नई फिल्म बनाते हैं, उसका मुझे बेसब्री से इंतजार है।”

करण ने आगे कहा कि फिल्म में सभी ने काफी अच्छा काम किया है। फिर चाहे रणवीर हों, अर्जुन रामपाल हों या अक्षय खन्ना, सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है।

फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार थे। फिल्म की कहानी, कास्ट, एक्शन, और गाने की हर तरफ तारीफ हो रही है। इससे पहले अक्षय कुमार, अनुपम खेर, और प्रीति जिंटा समेत कई अन्य कलाकारों ने तारीफ की थी।

हाल ही में करण जौहर की फिल्म होमबाउंड ऑस्कर अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 की शॉर्टलिस्ट में चुनी गई है। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश भी हैं और थोड़े से नर्वस भी, क्योंकि हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुके हैं। यहां तक आना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। टॉप 15 की लिस्ट में जाना हमारे लिए एक गर्व की बात है। मैं चयन समिति का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। हमने पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया है। अब टॉप 15 में होना ही अपने आप में बड़ी सफलता है। बस उम्मीद है कि देशवासियों की दुआएं हमारे साथ रहें। आगे भी हम पूरी कोशिश करेंगे।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Show More
Back to top button