कानपुर: महिला कारोबारी से 21.40 लाख की ठगी, जिम संचालक को भी झांसा देकर फंसाया

कानपुर: महिला कारोबारी से 21.40 लाख की ठगी, जिम संचालक को भी झांसा देकर फंसाया

कानपुर में जाजमऊ के ग्रेटर कैलाश निवासी लेदर कारोबारी श्यामा द्विवेदी से जालसाजों ने ग्राहकों से आर्डर दिलाने का झांसा देकर 21.40 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्यामा द्विवेदी के अनुसार, उनकी जेएस फ्यूचर फैशल के नाम से फर्म है, जो लेदर डफल बैग की ट्रेडिंग करती है।

उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 में दिल्ली की ट्रेड फंडामेंटल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के एक्जीक्यूटिव हेमंत सिंगला उर्फ पारस सिंगला ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने कंपनी में 52 हजार रुपये जमाकर सदस्यता हासिल कर ली। उस दौरान कंपनी ने दावा किया कि वह साल भर में दो वेरीफाइड ग्राहक उन्हें देंगी।

कंपनी ने उन्हें मार्च 2023 में न्यूजीलैंड की एक कंपनी के बारे में बताया और बीस हजार डफल बैग की डील होने की बात कही। इसके एवज में कंपनी के एक्जीक्यूटिव हेमंत सिंगला उनसे डील कांट्रैक्ट दिलवाने, जीएसटी समेत अन्य दस्तावेजों के नाम पर करीब 21.40 लाख रुपये ऐंठ लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी आर्डर नहीं मिला तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार के आदेश पर जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सोना निवेश में पैसा दोगुना करने का झांसा दे जिम संचालक से 10.50 लाख ठगे

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा निवासी जिम संचालक मनोज अग्निहोत्री से उनके यहां कसरत करने आने वाले नवीन सिंह ने गोल मंडी में सोने के निवेश में एक माह में दोगुना लाभ कमाने का झांसा देकर 10.50 लाख रुपये के जेवर हड़प लिए। यही नहीं जिम में आने वाली कई महिलाओं और लोगों से भी लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। जिम संचालक का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले में पुलिस आयुक्त के आदेश पर कल्याणपुर थाना में आरोपी नवीन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

E-Magazine