'महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस' के सेट पर काजोल ने की मेरी मदद : संयुक्ता

'महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस' के सेट पर काजोल ने की मेरी मदद : संयुक्ता

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस संयुक्ता फिल्म ‘महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में काजोल दुर्गा अवतार में दुश्मनों से लड़ती नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि काजोल ने सेट पर उनके लिए चीजें थोड़ी आसान बनाने में उनकी मदद की।

काजोल के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में संयुक्ता ने कहा, “काजोल मैम के साथ काम करने का मौका मिलना सम्मान की बात है। उनके साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। वह वाकई बहुत प्यारी हैं। मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं।”

”यह बहुत अद्भुत है कि मुझे उनके साथ काम करने और उन्हें देखने का अवसर मिला। जब हम साथ में सीन करते थे, तो काजोल मैम मेरी मदद करती थीं, ताकि चीजें मेरे लिए आसान हो जाएं।”

एक्ट्रेस ने कहा, “जब आप काजोल मैम से व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं, तो आपको पता चलता है कि वे और भी अच्छी हैं।”

संयुक्ता ने 2016 में मलयालम फिल्म ‘पॉपकॉर्न’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह ‘कल्कि’, ‘एडक्कड़ बटालियन 06’, ‘भीमला नायक’, ‘बिम्बिसार’, ‘गालीपाटा 2’ और ‘वाथी’ सहित कई फिल्मों में दिखाई दीं। उन्हें पिछली बार तेलुगू फिल्म ‘विरुपाक्ष’ में देखा गया था।

बता दें कि ‘महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें काजोल और प्रभुदेवा 27 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी को ‘मिनसारा कनवु’ (1997) में देखा गया था।

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जिशु सेनगुप्ता, छाया कदम और प्रमोद पाठक भी नजर आएंगे।

हाल ही में, फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया, इसमें काजोल का दमदार रूप देखने को मिला। इस टीजर की शुरुआत प्रभु देवा से होती है, जो रनवे पर दौड़ रहे एक शख्स का पीछा करते हैं। वहीं संयुक्ता मेनन को कार स्टंट करते हुए दिखाया जाता है। इस बीच नसीरुद्दीन शाह की झलक भी मिलती है, जो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं और फिर होती है काजोल की धांसू एंट्री, जो मां दुर्गा पूजा के जश्न के बीच सामने आती हैं।

दुर्गा पूजा में काजोल गुंडों की पिटाई करती हुई दिखाई देती हैं। इस दौरान काजोल डायलॉग बोलती हैं, ”पावर मांग के नहीं, छीनने से मिलती है।” इसके बाद वह कहती हैं, “मां सरस्वती का ज्ञान, मां लक्ष्मी की समृद्धि, मां दुर्गा का दम, इतना सब कुछ होने के बाद भी डरना पड़े, फुल टू देसी।”

इस टीजर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, “आप लोगों के साथ इसे शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। महारागनी यानी रानियों की रानी, थोड़े पल के लिए रुकें और आनंद लें! उम्मीद है कि आप लोगों को यह पसंद आएगी। फिल्म चरणतेज उप्पलपति द्वारा निर्देशित है।”

पत्नी काजोल के अपकमिंग फिल्म के टीजर पर अजय देवगन ने कमेंट किया था और लिखा था, “आली रे आली, महारागनी आली”।

फिल्म का निर्माण बावेजा स्टूडियोज और ई7 एंटरटेनमेंट्स लेबल के तहत किया गया है। वेंकट अनीश डोरिगिल्लू और हरमन बावेजा द्वारा निर्मित, एक्शन फिल्म में फोटोग्राफी डायरेक्टर जीके विष्णु हैं।

स्क्रीनप्ले निरंजन अयंगर और जेसिका खुराना का है। प्रोडक्शन डिजाइनर साही सुरेश, एडिटर नवीन नूली और म्यूजिक डायरेक्टर हर्षवर्धन रामेश्वर हैं। फिल्म की कहानी निरंजन अयंगर और जेसिका खुराना ने मिलकर लिखी है।

महारागनी पूरे भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

E-Magazine