चाचा देब मुखर्जी के निधन से टूटीं काजोल, बोलीं- ‘हर दिन खलेगी आपकी कमी’

मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने उन्हें अपनी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कमी हर दिन खलेगी।
काजोल ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत चाचा देब मुखर्जी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावपूर्ण नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, “हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे। जब हम सभी सज-धज कर तैयार होते थे और साथ में कितने प्यारे दिखते थे। मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के विचार से तालमेल नहीं बिठा पा रही हूं। मेरे जीवन में अब तक के सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक। आपको प्यार किया जाएगा, याद किया जाएगा और मेरी जिंदगी में हर दिन आपकी कमी खलेगी।”
शेयर की गई तस्वीर दुर्गा पूजा समारोह की लग रही है, जिसमें वह चाचा के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं।
बता दें, निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 14 मार्च को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू इलाके में पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म जगत के कई सितारे पहुंचे। अयान के खास दोस्त अभिनेता रणबीर कपूर ने भी अंतिम संस्कार के दौरान अर्थी को कंधा दिया।
रणबीर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने मुश्किल समय में अयान के साथ रहने के लिए अपनी बर्थडे के लिए प्लान किए गए अलीबाग यात्रा बीच में ही छोड़ दी।
निर्देशक करण जौहर, अभिनेता ऋतिक रोशन और दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
प्रसिद्ध समर्थ-मुखर्जी परिवार से ताल्लुक रखने वाले देब फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे।
1941 में कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी की मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार जैसे महान हस्तियों की इकलौती बहन थीं।
उनके भाई अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी थे। अभिनेत्री तनुजा की शादी शोमू से हुई थी। उनकी भतीजी प्रसिद्ध अभिनेत्रियां काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो शादी की थी। उनकी पहली शादी से बेटी सुनीता हुईं, जिनकी शादी फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर से हुई है, जबकि उनके बेटे अयान दूसरी शादी से हुई संतान हैं।
देब मुखर्जी ने 1960 के दशक में तू ही मेरी जिंदगी और अभिनेत्री जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपने करियर की शुरुआत की। जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा, देब ने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। स्क्रीन पर उनकी आखिरी उपस्थिति 2009 में विशाल भारद्वाज की कमीने में एक कैमियो के रूप में थी।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी