काजल अग्रवाल का 2024 का 'आदर्श वाक्य' है 'पसीना, बलिदान और सफलता'


मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2024 में पसीना, त्याग और सफलता उनका ‘आदर्श वाक्य’ हैै।

अभिनेत्री को ‘चंदा मामा’, ‘ओम शांति’, ‘डार्लिंग’, ‘सिंघम’, ‘स्पेशल 26’ और कई अन्य फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।

इंस्टाग्राम पर 27 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली अभिनेत्री ने एक मिरर सेल्फी शेयर की। जिसमें वह जिम में काली टी-शर्ट और मैचिंग लेगिंग पहने हुए पोज देती देखी जा सकती हैं।

फोटो में दीवार पर लिखा एक संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, “पसीना, बलिदान, सफलता।”

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, “मोटो”।

काजल अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी। दंपति का एक बच्चा नील है।

उनकी अगली फिल्म ‘इंडियन 2’, ‘उमा’ और ‘सत्यभामा’ पाइपलाइन में हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button