‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ में शीतल मौलिक की एंट्री, निभाएंगी खलनायिका की भूमिका


मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। जानी-मानी टेलीविजन अभिनेत्री शीतल मौलिक ने प्रेम कहानी पर आधारित शो ‘मेरी भव्य लाइफ’ को अलविदा कह दिया है और अब वह ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ शो की टीम में शामिल हो चुकी हैं।

‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ शो में अभिनेत्री नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी। ‘मेरी भव्य लाइफ’ में पृषा धतवालिया और करण वोहरा मुख्य भूमिकाओं में थे। शीतल ने इस शो में प्रिया का किरदार निभाया था, जिसे वह अपने करियर का एक महत्वपूर्ण अनुभव मानती हैं। हालांकि, शो और अपने किरदार को लेकर उनका मानना है कि यह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

शीतल ने बताया, “प्रिया का किरदार निभाना मेरे लिए एक खास अनुभव था, लेकिन मुझे किरदार में वह गहराई नहीं मिली, जिसकी मैं अपेक्षा कर रही थी। फिर भी इस शो के दौरान मुझे कुछ शानदार लोगों से मिलने और उनके साथ गहरे रिश्ते बनाने का मौका मिला, जो मेरे लिए परिवार की तरह बन गए। ये रिश्ते मेरे लिए इस अनुभव का सबसे मूल्यवान हिस्सा हैं।”

अब शीतल ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ में अंबिका की भूमिका में नजर आएंगी। शीतल ने बताया, “अंबिका का किरदार बहुत दिलचस्प है। वह बाहर से मीठी दिखती है, लेकिन अंदर से थोड़ी चालाक भी है। यह एक मुश्किल भरा, लेकिन मजेदार किरदार है, जो परिवार में अपनी चतुराई से सभी का ध्यान खींचता है और बड़ों का सम्मान हासिल करता है। मैं इस किरदार की गहराई को दिखाने के लिए उत्साहित हूं।”

शीतल इस शो में अभिनेत्री खालिदा जान की जगह अंबिका का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा, “किसी का स्थान लेना मेरे लिए पहला अनुभव है। मैं क्रू, कास्ट, डायरेक्टर और क्रिएटिव्स की धैर्य और सहायता की सराहना करती हूं। अंबिका का किरदार निभाना और उसकी बारीकियों को समझना मेरे लिए खास अनुभव रहा। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि अंबिका की कहानी आगे कैसे बढ़ती है।”

शीतल मौलिक को ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सोनाली चव्हाण के किरदार के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, वह ‘दिवानियत’, ‘सुहागन’, ‘बरसातें: मौसम प्यार का’, ‘प्यार की लुका छुपी’ और ‘ये उन दिनों की बात है’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है, जिसमें आफिया तायबली और अबरार काजी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो बंगाली सीरियल ‘कोथा’ का रीमेक है।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button