कांग्रेस के ज्योति कुमार सिंह का दावा, भाजपा ने नीतीश कुमार से षड्यंत्र के तहत वक्फ बिल पर सहमति ली

भागलपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पार्टी प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘षड्यंत्र में फंसकर’ वक्फ बिल को सहमति दी।
ज्योति कुमार सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भाजपा ने नीतीश कुमार से षड्यंत्र के तहत वक्फ बिल पर सहमति ली है। भाजपा चाहती है कि जिस तरह से महाराष्ट्र में शिंदे को हटाकर उन्होंने खुद का मुख्यमंत्री बनाया है, उसी तरह से बिहार में भी वे यही नीति लागू करना चाहते हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने राहुल के बिहार दौरे पर भी बात की। बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार के बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे।
सिंह ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी का यहां दौरा लगातार रहेगा। राहुल गांधी समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की लड़ाई को लेकर मुहिम चला रहे हैं। इसी के तहत उनका बिहार दौरा हो रहा है।”
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 9:50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10:10 बजे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। पदयात्रा में भाग लेने के बाद वे दोपहर 1:00 बजे पटना लौट आएंगे।
वापस लौटने पर वे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे। उनका प्रस्थान शाम 4:10 बजे होगा।
राहुल गांधी स्थानीय समुदाय से मिलेंगे, उनकी समस्याओं पर विचार करेंगे तथा क्षेत्र के युवाओं के समक्ष उपस्थित ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे।
उनका यह दौरा बिहार विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है, जहां कांग्रेस के एकजुट विपक्षी मोर्चे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की उम्मीद है।
इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया था।
अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए। इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावनाओं, उनके संघर्ष, उनकी पीड़ा से रूबरू कराना है। आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें, अपनी आवाज बुलंद करें। अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव डालें, उसे हटाएं। यहां रजिस्टर करके सफेद टी-शर्ट आंदोलन से जुड़ें।”
–आईएएनएस
एफएम/केआर