संभल के शाही जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज 2:30 बजे, होली पर शांति की अपील


संभल, 12 मार्च (आईएएनएस)। होली और जुम्मे की नमाज को लेकर शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बुधवार को महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि होली के दिन 14 मार्च को जुम्मे की नमाज का समय 2:30 बजे निर्धारित किया गया है। उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

सदर जफर अली एडवोकेट ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली और जुम्मे की नमाज को लेकर हमें भाईचारे का वातावरण बनाए रखना है। होली के रंग वाली जगह पर खड़े न हों, क्योंकि शरारती तत्व दोनों समुदायों में होते हैं। इसलिये रंग वाली जगहों पर न जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। हमें इस पवित्र अवसर पर शांति और सौहार्द्र बनाए रखना चाहिए, ताकि दोनों समुदाय एक साथ मिलकर इन त्योहारों को धूमधाम से मना सकें।

सदर जफर अली ने प्रशासन द्वारा मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने के कदम पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है, क्योंकि पहले भी मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया था, और अब फिर से प्रशासन और पुलिस की तरफ से इस कदम को उठाया गया है। यह कदम मस्जिदों की सुरक्षा और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम भी जल्द शुरू होने जा रहा है। जफर अली ने बताया कि गुरुवार से मस्जिद में रंगाई और पुताई का काम शुरू होगा, सबसे पहले गेट पर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली के रंग की वजह से मस्जिद की पीछे की दीवारों पर तिरपाल लगा हुआ था, जिसे होली के बाद हटाया जाएगा और वहां पुताई का काम शुरू किया जाएगा। यह रंगाई-पुताई एएसआई टीम की देखरेख में की जाएगी और मस्जिद कमेटी के द्वारा कराई जाएगी।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button