जुबा संघा, नार्दन यूनाइटेड और गढ़वाल यूनाइटेड जीते

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमांशु चंटोला की शानदार हैट्रिक की मदद से जुबा संघा ने डीएसए ए डिवीजन लीग में रॉयल फुटबॉल क्लब को 5-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए l
नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए एकतरफा मुकाबले में कुल्लू और अमासजून ने एक-एक गोल बांटे l एक अन्य मुकाबले में हॉप्स ने ह्युबर स्टोन तौठाँग के दो गोलों से यंगस्टर्स एफसी को 2-1से परास्त किया l पराजित टीम का गोल नितिन चौहान ने किया l अन्य मैचों में वारियर्स ने गढ़वाल यूनाइटेड पर 2 -1 की जीत पाई l महिला प्रीमियर लीग में गढ़वाल यूनाइटेड ने दिल्ली यूनाइटेड एफसी को बोनीफिलिए शुलाई, कप्तान संफीदा, एल किम और दीपिका पाल के गोलों से पराजित किया l
सीनियर डिवीजन के मुकाबलों में जगुआर और नार्थर्न यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए मैचों में आसान जीत दर्ज की l नार्थर्न यूनाइटेड की 3 -0 की जीत का आकर्षण अखिलेश देवरानी, कुशाग्र चौधरी औऱ शौर्य कक्कड़ के दर्शनीय गोल रहे l अखिलेशऔर कुशाग्र ने डी टॉप से नपे तुले शॉट जमा कर वाह वाही लूटी l जगुआर ने कप्तान सुमित के दो गोलों से एमिटी नेशनल्स को 2-0 से हराया तो नार्थर्न यूनाइटेड ने सिटी एफसी पर शानदार अंदाज में जीत दर्ज की l
–आईएएनएस
आरआर/