जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ रविवार को लखनऊ में सुनेंगे पीएम मोदी के 'मन की बात'


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान नड्डा लखनऊ में ही पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनेंगे।

इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला हाफ मैराथन दौड़ और ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा रविवार को सुबह 11 बजे लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनेंगे।

इसके बाद नड्डा सुबह 11:45 बजे के लगभग लखनऊ के दुबग्गा चौराहा पर महिला हाफ मैराथन दौड़ के आयोजन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दोपहर 2:10 बजे के लगभग नड्डा लखनऊ में बुद्धेश्वर मंदिर के निकट ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में भी शामिल होंगे।

–आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम


Show More
Back to top button