जोमैटो का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 77 प्रतिशत घटकर 39 करोड़ रुपए रहा


नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। इटरनल लिमिटेड (पूर्व में जोमैटो) ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत घटकर 39 करोड़ रुपए रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 175 करोड़ रुपए था।

तिमाही आधार पर, ब्लिंकिट के स्वामित्व वाली फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 59 करोड़ रुपए से 33 प्रतिशत का शुद्ध घाटा हुआ है।

कंपनी के कुल व्यय में सालाना आधार पर 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 3,636 करोड़ से बढ़कर 6,104 करोड़ रुपए हो गया। तिमाही आधार पर कंपनी के व्यय में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

फूड डिलीवरी कंपनी का परिचालन से कंसोलिडेटेड राजस्व 64 प्रतिशत बढ़कर 5,833 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी जनवरी-मार्च तिमाही में यह 3,562 करोड़ रुपए था।

इस चौथी तिमाही के दौरान जोमैटो की कुल आय बढ़कर 6,201 करोड़ रुपए हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,797 करोड़ रुपए थी। कंपनी के खर्च भी 3,636 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,104 करोड़ रुपए हो गए।

जोमैटो के शेयर बीएसई पर 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 232.5 रुपए पर बंद हुए।

कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ब्लिंकिट ने चौथी तिमाही में 294 नए स्टोर जोड़े हैं और 25 दिसंबर तक 2,000 स्टोर तक पहुंचने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

इटरनल के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, “हमें इस स्लोडाउन के लिए कोई लॉन्ग-टर्म स्ट्रक्चरल कारण नहीं दिखता है। रेस्टोरेंट के भोजन की कम पहुंच और भारत में शहरीकरण और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि जैसी बुनियादी बातों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा कि हमारे पास भविष्य के लिए वादा की गई कई पहलें हैं, आशा करते हैं कि उनमें से कुछ बेहतर काम करेंगी और बिना लाभ से समझौता किए उच्च विकास में मददगार होंगी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही से अपने बीटूसी बिजनेस (फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स एंड गोइंग आउट) के लिए नेट ऑर्डर वैल्यू को रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने बताया, “हमारे बीटूसी बिजनेस का एनओवी वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 17,440 करोड़ रुपए हो गया, जो तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।”

ब्लिंकिट के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा के अनुसार, “वे अधिक बेहतर डिलीवरी और फुलफिलमेंट एक्सपीरियंस के साथ कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। साथ ही उन प्रोडक्ट कैटेगरी को बढ़ाएंगे, जिन्हें ग्राहक ब्लिंकिट से भरोसेमंद तरीके से खरीद सकते हैं।”

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button