जोगिन्दर नरवाल दबंग दिल्ली के. सी. के प्रमुख कोच बने

जोगिन्दर नरवाल दबंग दिल्ली के. सी. के प्रमुख कोच बने

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। पूर्व चैंपियन दबंग दिल्ली के. सी. ने प्रो कबड्डी लीग सत्र 11 के लिए जोगिन्दर नरवाल को अपना प्रमुख कोच नियुक्त किया है। नरवाल दबंग दिल्ली के साथ सत्र छह में विजेता रहे थे और वह आगामी चुनौतियों के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्हें सहायक कोच से प्रमुख कोच बनाया गया है।

नरवाल ने कहा,”एक टीम का प्रमुख कोच बनना रोमांचित करने वाला है, वैसे भी मैं दिल्ली टीम के लिए खेल चुका हूं। मैं कुछ सत्र पहले इस टीम के साथ था। सत्र 10 में हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दुर्भाग्य से हम जीत नहीं पाए। उम्मीद है कि हमारी टीम का भविष्य उज्जवल है।”

पूर्व डिफेंडर ने एक खिलाड़ी से कोच के रूप में बदलाव पर भी बात की। वह पीकेएल में दोनों भूमिकाओं में अनुभव हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा,”इस खेल में एक कोच और एक खिलाड़ी के रूप में काफी अंतर है। एक कोच के रूप में मैं खिलाड़ियों को बता सकता हूं उन्हें क्या करना है जिससे वे अपने खेल में सुधार कर सकें लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें परिणाम को मैट पर दिखाना है। कोच का काम सलाह देना है लेकिन यह खिलाड़ी है जिसे उसे परफेक्शन के साथ अंजाम देना है। ”

दबंग दिल्ली के.सी. हाल ही में समाप्त हुए सीजन 10 में एलिमिनेटर 1 में पटना पाइरेट्स के साथ करीबी संघर्ष के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी।

नए सीज़न से पहले अपनी टीम की तैयारियों को साझा करते हुए, नरवाल ने कहा, “अधिकांश खिलाड़ी अपने ऑफ-सीज़न के दौरान अपना प्रशिक्षण जारी रखते हैं। वे कड़ी मेहनत करते हैं और जब सीज़न सत्र नहीं होता है तो वे अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए स्थानीय टूर्नामेंट में भी भाग लेते हैं। मेरे साथ बहुत सारे युवा भी हैं जो मेरे साथ अभ्यास करते हैं इसलिए मैं उनकी ट्रेनिंग में मदद करता हूं।”

पीकेएल के सीज़न 10 में सभी 12 घरेलू शहरों में खेलने के पिछले प्रारूप में लौटने के साथ, जोगिंदर नरवाल ने इसके फायदों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “पुराने प्रारूप में लौटना रोमांचक था लेकिन चुनौतीपूर्ण भी था। सभी टीमों को अपने प्रशंसकों के सामने खेलने का मौका मिला, प्रत्येक स्थान के साथ मौसम की स्थिति और वातावरण बदलता है और प्रत्येक टीम को उसके अनुरूप ढलना पड़ता है। हालांकि , खिलाड़ियों के लिए सभी 12 शहरों की यात्रा का अनुभव होना महत्वपूर्ण था।”

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine