नए यूएस ऑटो टैरिफ से जेएलआर निर्माता टाटा मोटर्स के शेयर धराशाई, 5 प्रतिशत से अधिक की हुई गिरावट


मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया के दिग्गज लग्जरी कार ब्रांडों में से एक जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की प्रवर्तक कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में गुरुवार को 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूएस में आयातित कारों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाना है।

कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 5.47 प्रतिशत या 38.75 रुपये की गिरावट के साथ 669.5 पर बंद हुआ।

ट्रंप की यह घोषणा विभिन्न देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू करने की उनकी योजना का हिस्सा है। नए कार टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होने वाले हैं, जिससे अमेरिकी कार कंपनियों के लिए चिंताएं पैदा हो गई हैं।

अमेरिका जेएलआर के लिए एक प्रमुख बाजार है और 2024 में हुई कंपनी की कुल बिक्री में एक-तिहाई हिस्सेदारी यूएस की थी।

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, जेएलआर की कुल बिक्री का 22 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका से आता है, जिससे यह ब्रांड के लिए प्रमुख आय का स्रोत है।

अमेरिका में बेचे जाने वाले ज्यादातर जेएलआर वाहन यूके और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्लांट्स में बनाए जाते हैं और अब सभी पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर इन नए टैरिफ के प्रभाव को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और इससे टाटा मोटर्स के स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

हाल ही में आई गिरावट के बावजूद कंपनी का प्रबंधन आशावादी बना हुआ है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में दोहराया था कि जेएलआर अपने चौथी तिमाही के 10 प्रतिशत ईबीआईटी मार्जिन के लक्ष्य को पूरा करने की राह पर है और वित्तीय वर्ष के अंत तक नेट डेट फ्री होने के लक्ष्य को पूरा करेगी।

इन टिप्पणियों ने पहले शेयर को 606 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से उबरने में मदद की थी। अपनी हालिया रिकवरी के बाद भी, शेयर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 40 प्रतिशत नीचे बना हुआ है।

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, “भारत के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की आय का लगभग पांचवां हिस्सा निर्यात से प्राप्त होता है। इसमें से 27 प्रतिशत अकेले अमेरिकी बाजार से आता है।”

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button