जेकेएसए का पीएम मोदी को पत्र, ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप की मांग

जम्मू, 2 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ईरान में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई है और भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जेकेएसए ने सैकड़ों-हजारों भारतीय छात्रों की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इन छात्रों में अधिकांश जम्मू और कश्मीर के हैं, जो ईरान में एमबीबीएस और अन्य मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
जेकेएसए के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहामी ने बताया कि ईरान के विभिन्न प्रांतों में स्थित मेडिकल विश्वविद्यालयों में लगभग 2,000 कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये छात्र स्थानीय छात्रावासों, विश्वविद्यालयों, सार्वजनिक परिवहन और आवश्यक सेवाओं पर अत्यधिक निर्भर हैं, जिससे आंतरिक संघर्ष, राजनीतिक उथल-पुथल और नागरिक अशांति के समय वे बेहद असुरक्षित हो जाते हैं।
खुएहामी ने कहा कि मौजूदा स्थिति ने भय, अनिश्चितता और असहायता का माहौल बना दिया है, जिससे छात्र असुरक्षित, असुरक्षित और फंसे हुए महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जेकेएसए को छात्रों और उनके परिवारों से लगातार संकटकालीन संदेश मिल रहे हैं, जिन्होंने आवाजाही पर प्रतिबंध, इंटरनेट के बार-बार बंद होने, समय पर और स्पष्ट सुरक्षा सलाहों की कमी और जमीनी स्तर पर दिखाई देने वाले आपातकालीन उपायों के अभाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।”
एसोसिएशन ने बताया कि वास्तविक समय की जानकारी और संचार की कमी ने भारत में हजारों किलोमीटर दूर रहने वाले और जमीनी स्थिति का आकलन करने में असमर्थ माता-पिता और परिवारों के बीच चिंता को और बढ़ा दिया है, जिससे उन्हें अत्यधिक मानसिक पीड़ा हो रही है।
तत्काल सुधारात्मक उपायों की मांग करते हुए खुएहामी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे विदेश मंत्रालय को ईरान में रह रहे भारतीय छात्रों और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के बीच समर्पित, त्वरित और चौबीसों घंटे चलने वाले संचार चैनल स्थापित करने का निर्देश दें।
स्थिति की गंभीरता और अनिश्चितता को रेखांकित करते हुए जेकेएसए ने एक व्यापक निकासी योजना की तत्काल तैयारी की भी मांग की। खुएहामी ने कहा, “यदि सुरक्षा स्थिति और बिगड़ती है या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर लगातार खतरा मंडराता है, तो समय पर निकासी जीवनरक्षक साबित हो सकती है। भारत सरकार को परिस्थितियों के अनुसार भारतीय छात्रों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।”
एसोसिएशन ने इस बात पर जोर दिया कि विदेशों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा, गरिमा और कल्याण एक सामूहिक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है और इसे सर्वोपरि रखा जाना चाहिए। जेकेएसए ने कहा कि सरकार द्वारा त्वरित और निर्णायक कार्रवाई न केवल जीवन की रक्षा करेगी बल्कि छात्रों और उनके परिवारों को आश्वस्त भी करेगी और विदेशों में अपने नागरिकों के प्रति भारत के नैतिक और संवैधानिक दायित्व की पुष्टि करेगी।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि भारत ने वैश्विक स्तर पर संकट के समय में अपने नागरिकों का लगातार साथ दिया है और विश्वास व्यक्त किया कि वर्तमान स्थिति में भी सरकार की कार्रवाई में वही दृढ़ संकल्प, संवेदनशीलता और तत्परता दिखाई देगी।
–आईएएनएस
एमएस/डीएससी