झारखंड: बुजुर्ग दंपती की हत्या, जादू-टोना से जुड़ा विवाद


चाईबासा, 25 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले स्थित नोवामुंडी प्रखंड के लिपुंगा गांव में एक बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों की हत्या के पीछे डायन और जादू-टोना से जुड़ा विवाद हो सकता है।

बताया गया कि मंगलवार को जब काफी देर तक वृद्ध दंपती घर से बाहर नहीं आए तो पड़ोस के लोग उन्हें देखने पहुंचे। दोनों के खून से लथपथ शव घर के आंगन में पड़े मिले। खबर पूरे गांव में फैली और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में दंपती का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। रविवार को इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत की बैठक हुई थी, जिसमें तंत्र-मंत्र का आरोप लगाकर दंपती पर जुर्माना लगाया गया था। पुलिस को संदेह है कि इसी जुर्माने को लेकर विवाद बढ़ा और इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल से एक टूटी हुई कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद गांव के कुछ लोग फरार हैं। आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू की गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात करने और गांव में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

–आईएएनएस

एसएनसी/


Show More
Back to top button