झारखंडः चतरा में अपराध की योजना बनाते राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

चतरा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध पिस्तौल, 10 जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और धमकी भरे पर्चे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने दो पुराने फायरिंग मामलों का भी खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक को मंगलवार की रात को सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के सदस्य पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के पास किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (टंडवा) प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया। टीम ने देर रात छापेमारी कर चार अपराधियों को मौके से दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में असजद रजा (कामता, चतरा), शाहजहां अंसारी (जाड़ी, रांची), महफूज आलम उर्फ लालू (कल्याणपुर, चतरा) और गुलजार अंसारी उर्फ राजू (रातु, रांची) शामिल हैं। इनमें से शाहजहां अंसारी और महफूज आलम के खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चोरी और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने 18 अगस्त को जिले में राजधर साइडिंग और 20 सितंबर को एनटीपीसी टंडवा में हुई फायरिंग की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन घटनाओं को लेवी वसूली के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था। पुलिस ने दोनों फायरिंग मामलों का खुलासा करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
छापेमारी दल में डीएसपी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के अलावा इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार, अनिल उरांव, अभिमन्यु कुमार सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।
–आईएएनएस
एसएनसी/डीकेपी