मुर्शिदाबाद में ज्वेलरी शॉप डकैती का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जंगीपुर पुलिस ने सूती पुलिस स्टेशन के मदाना मोड़ के पास ‘कोलकाता ज्वेलर्स’ नामक सोने की दुकान में हुई सनसनीखेज डकैती का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात ‘बदायूं गिरोह’ के तीन पुरुष और तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों से डकैती में इस्तेमाल किए गए औजार और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
जांगीपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 29 नवंबर को सूती थाना क्षेत्र के मदना चौराहे पर स्थित एक प्रसिद्ध सोने की दुकान में तड़के डकैती की वारदात हुई थी। यह दुकान ‘कोलकाता ज्वेलरी शॉप’ के नाम से जानी जाती है, जहां से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही सूती थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साथ ही गोपनीय सूत्रों को भी सक्रिय किया। जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि यह कोई स्थानीय गिरोह नहीं, बल्कि बाहर से आया हुआ पेशेवर गिरोह हो सकता है। फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस को बदायूं जिले के एक गिरोह की गतिविधियों से समानता मिली।
इसके बाद पुलिस ने पूरी योजना के तहत ऑपरेशन चलाया। 10 दिसंबर को सूचना मिली कि यह गिरोह किसी दूसरी जगह वारदात करने की तैयारी में है। इस पर जंगीपुर पुलिस ने बर्दवान पुलिस की मदद से बर्दवान रेलवे स्टेशन से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील सिंह, विजय सिंह और श्याम सुंदर बदायूं जिले के रहने वाले हैं, जबकि सोनी इटावा की निवासी है और प्रियंका व रूबी जालौन जिले की रहने वाली हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया और उनकी टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड भी कराई। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आईं। इसके बाद पुलिस ने पाकुड़ थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से यह गिरोह अपनी सारी प्लानिंग करता था। वहां से लोहे की छेनी, कटर, स्क्रूड्राइवर, सोने-चांदी के गहने और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था। गिरोह में महिलाएं भी शामिल थीं, ताकि किसी को शक न हो। ये लोग फेरीवालों की तरह घूमकर पहले रेकी करते थे और फिर मौका देखकर डकैती या चोरी करते थे। पकड़े गए सभी लोग आपस में माल और पैसों की हिस्सेदारी करते थे।
पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और इस गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
–आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम