बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ, जीविका दीदी को मिलेगा लाभ


समस्तीपुर, 2 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट के सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले की जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने भी भाग लिया।

इस मौके पर सांसद शांभवी ने कहा कि महिलाओं के विकास को लेकर बिहार और केंद्र की सरकार गंभीर है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जीविका बहनों के आर्थिक विकास को लेकर राशि प्रदान की है जिससे उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा। इससे वे अपना कारोबार कर सकेंगी। समस्‍तीपुर में जिलावार जीविका दीदी को चिह्नित किया जाएगा और यह राशि उनको मिलेगी। इस राशि के जरिए वे अपने रोजगार का विस्‍तार कर सकती हैं। इसके माध्‍यम से जीविका दीदी को सशक्‍त किया जाएगा। उनको आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।

शुभम कुमारी ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जीविका दीदी से जुड़ने के बाद उनको सरकार की तरफ से पैसा दिया गया। इसके बाद उन्‍होंने अपना छोटा सा कारोबार शुरू किया। अब जो पैसा मिलेगा उसके माध्‍यम से वह अपने कारोबार का विस्‍तार करेंगी। वहीं, ममता भारती ने भी इन पैसों से अपने कारोबार को बढ़ाने की बात कही है।

अनवरी खातुन जीविका दीदी ने कहा कि मेरे पति की त‍बीयत खराब रहती है। इसकी वजह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदी आई और समूह से जुड़ने के लिए कहा। समूह से जुड़ने के बाद लोन लिया। मेरे पास सिलाई का हुनर था। उन पैसों से सिलाई मशीन खरीदी और उसी से आजीविका चल रही है। 20 हजार की दूसरी किस्‍त मिलने के बाद दूसरी मशीन खरीदी। इस दौरान गांव की लड़कियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रही हूं। अब आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो गई है, और आर्थिक सहायता मिलने पर सिलाई सेंटर चलाने की इच्‍छा है।

–आईएएनएस

एएसएच/एएस


Show More
Back to top button