बिहार में अपराधियों ने जदयू नेता को मारी गोली

बिहार में अपराधियों ने जदयू नेता को मारी गोली

जमुई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले में बेलगाम अपराधियों ने प्रदेश में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के नेता को निशाना बनाया है। जमुई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवा जदयू के नगर अध्यक्ष पवन साह को गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात जदयू नेता पवन साह अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित महिसौड़ी चौक पर आए थे और फिर वे वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महिसौड़ी चौक के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी।

स्थानीय लोग आनन फानन में इन्हें घायल अवस्था में स्थानीय एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को बताया कि घटना के बारे में पता लगाने एवं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है एवं आसपास के एरिया की सघन कॉम्बिंग की गई है। पुलिस सीडीआर एवं मोबाइल डेटा डम्प की सहायता से तकनीकी अनुसंधान कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी

E-Magazine