जयंत चौधरी बोले : मैं इंडिया गठबंधन और अखिलेश के साथ, विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे

जयंत चौधरी बोले : मैं इंडिया गठबंधन और अखिलेश के साथ, विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे

लखनऊ, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव के साथ हैं। वह विपक्षी दलों को साथ लेकर चलेंगे। जयंत शनिवार को लखनऊ में हुई रालोद कार्यकारणी बैठक में शामिल होने आए थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को (विधानसभा) चुनावों से सबक सीखना चाहिए, जिसमें नतीजे बहुत अच्छे नहीं आए। इन नतीजों से सीखने का मौका है। विपक्षी दलों की एकता में रालोद की बड़ी भूमिका है और आगे भी रहेगी। कांग्रेस को भी सभी घटक दलों को साथ लेकर चलना होगा।

अखिलेश से मिलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा, “मेरा आज का कार्यक्रम बहुत छोटा था, इसमें हम बहुत सारे लोगों से नहीं मिल पा रहे हैं। सपा-रालोद के तालमेल में कहीं कोई कमी नहीं है। हम सपा के साथ हैं। अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर जो भी कहा, बिलकुल सही कहा है। कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए, जो दल जहां मजबूत है, वहां दूसरे दल को उसका समर्थन करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “रालोद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह अभी तय नहीं है। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ है। हमारी कोशिश है कि यह फार्मूला जल्दी तय हो जाए।”

–आईएएनएस

विकेटी/एसजीके

E-Magazine