जावेद अख्तर प्रतिष्ठित गीतकार पर सियासत में हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं: राजीव रंजन


पटना, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। अपने हालिया विदेशी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लगातार दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसे पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा बताया। साथ ही उन्होंने बुर्का विवाद मामले में बिहार के सीएम का बचाव किया।

राजीव रंजन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “जो चुनौतियां थीं, जिस तरीके से टैरिफ विवाद उभरकर आया, दुनिया को लेकर कई ऐसे बदलाव थे, जिनको लेकर औद्योगिक जगत में अनेकों आशंकाएं थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुछ बड़े फैसले हुए। नीतिगत बदलाव, ढांचागत सुधार और कई तरह की रियायतों के बाद आज तस्वीर बदल गई है। कल ओमान के साथ हमारा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हुआ और यह सिलसिला जारी है।”

जदयू प्रवक्ता ने कहा, “अन्य देशों में भी अमेरिकी टैरिफ को लेकर जिस तरह से हालात उत्पन्न हुए थे, उन चुनौतियों को अवसर में बदलने की दिशा में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। यही कारण है कि हम आज चौथी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ये मुकाम हम बहुत जल्द हासिल करेंगे।”

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला का हिजाब खींचने का विवाद गरमाया हुआ है। इस पर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की है। राजीव रंजन ने कहा, “जावेद अख्तर देश के प्रतिष्ठित गीतकार हैं, लेकिन सियासत में उन्हें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार 20 वर्षों के अपने कार्यकाल में महिलाओं के उत्थान और उनके सम्मान के लिए जिस तरह के बड़े फैसले लेते रहे हैं, वह सराहनीय है।”

उन्होंने कहा, “यही बड़ी वजह है कि कहीं न कहीं चुनाव में महिलाओं का एकतरफा आशीर्वाद मिलता रहा है। इस बार भी लोगों ने देखा कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं एक कतारबद्ध होकर एनडीए की सरकार बनाने के लिए वोट कर रही थीं। ऐसे में जावेद अख्तर के ऐसे बयान का कोई औचित्य नहीं है। उन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए।”

–आईएएनएस

एससीएच/वीसी


Show More
Back to top button