जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वनवासी कल्याण आश्रम के नए अस्पताल का भूमिपूजन किया

जशपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को जशपुर में वनवासी कल्याण आश्रम के नए अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अस्पताल जनजातीय समाज के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगा, जो अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए एनटीपीसी ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद से 35.53 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया है।
सीएम साय ने इस अस्पताल को वनवासी कल्याण आश्रम की एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि इससे आदिवासी और गरीब वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। अब वनवासी कल्याण आश्रम अपने कार्यों को और बेहतर ढंग से कर सकेगा। यह अस्पताल समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम साय ने कहा कि वह भी वनवासी कल्याण आश्रम के एक कार्यकर्ता रहे हैं और उनकी राजनीतिक यात्रा भी यहीं से शुरू हुई थी।
उन्होंने कहा कि जनजाति समाज का स्वास्थ्य वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सहेजा जा रहा है। जब मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला, तो मैंने तय किया कि इस अस्पताल के विकास को और गति दी जाए। मैंने एनटीपीसी से संपर्क किया और उन्होंने हमारी मांग को सहर्ष स्वीकार किया। एनटीपीसी लारा ने 35.53 करोड़ रुपए का चेक जिला कलेक्टर को प्रदान किया है, जिससे अस्पताल का बेहतर विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां विदेशों से भी डॉक्टर आते हैं, जो छह-छह महीनों के लिए सेवा देते हैं। इसके अलावा कई डॉक्टर अपनी निजी नौकरी छोड़कर भी इस अस्पताल में सेवा दे रहे हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस नए अस्पताल का निर्माण आदिवासी समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और यहां का इलाज और बेहतर होगा।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किए जाने पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निगम और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार का समय आ गया है। जल्द ही नए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था, अभी कुछ निगम और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है और मंत्रिमंडल में भी विस्तार किया जाएगा।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम