बनारसी कचौड़ी और जलेबी के फैन हुए जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी

बनारसी कचौड़ी और जलेबी के फैन हुए जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी

जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी शनिवार को अपनी पत्नी ईको सुजुकी के साथ बनारसी कचौड़ी-सब्जी और जलेबी का स्वाद लिया। साथ ही एक्स पर वीडियो साझा किया। राजदूत ने कहा कि जलेबी खा रहे हैं, जो स्वादिष्ट है। इससे पहले सुजुकी ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा की। यह तस्वीर गंगा घाट के किनारे ली गई है। दरअसल,जापान के राजदूत खाने के शौकीन हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर खाने से जुड़े पोस्ट शेयर करते देखा गया है।

जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी वर्ष 2022 में भारत में नियुक्त हुए थे। तब से वह यहां के व्यंजनों के प्रति अपने प्यार के लिए सोशल मीडिया पर कई बार सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें कई अवसरों पर उनकी पत्नी ईको सुजुकी के साथ भारतीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए देखा जा चुका है। इस वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजदूत हिरोशी सुजुकी के खाने का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा कर लिखा था कि राजदूत महोदय यह एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसे हारने पर आपको कोई आपत्ति नहीं होगी। आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए अच्छा लगा।

जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गोलगप्पे का स्वाद लेते हुए एक वीडियो साझा किया था।

E-Magazine