हमास के तीन वरिष्ठ सदस्यों पर प्रतिबंध लगाएगा जापान

हमास के तीन वरिष्ठ सदस्यों पर प्रतिबंध लगाएगा जापान

टोक्यो, 26 दिसंबर (आईएएनएस) । जापान सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह हमास के तीन वरिष्ठ सदस्यों की आतंकवाद को वित्तपोषित करने की क्षमता को सीमित करने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाएगी। मीडिया रिपोर्टों में एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के हवाले से यह बात कही गई है।

रॉयटर्स के अनुसार, टोक्यो के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि तीनों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

द टाइम्स इज़राइल के मुताबिक जापान का मानना है कि हमास के इन तीन वरिष्ठ सदस्यों का फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के 7 अक्टूबर के नरसंहार में भूमिका थी, और वर्तमान में वे “ऐसी आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए धन का उपयोग करने की स्थिति में हैं।”

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine