जापान क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को दी मजबूत रेटिंग

अहमदाबाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। जापान क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (जेसीआरए) ने शुक्रवार को अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (एपीएसईजेड), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को स्टेबल आउटलुक के साथ लंबी अवधि की फॉरेन करेंसी क्रेडिट रेटिंग्स प्रदान की हैं।
दिग्गज जापानी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने एपीएसईजेड को ए- (स्टेबल) रेटिंग दी है। वहीं, इसके अलावा, एजीईएल और एईएसएल दोनों को बीबीबी+ (स्थिर) रेटिंग दी गई है। ये रेटिंग भारत की सॉवेरन रेटिंग बीबीबी+ के बराबर हैं।
अदाणी ग्रुप के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा,”ये महत्वपूर्ण रेटिंग्स अदाणी समूह की अनुशासित वित्तीय प्रबंधन, मजबूत बैलेंस शीट आधार और हमारे विविध बुनियादी ढांचे में विश्व स्तरीय निष्पादन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।”
सिंह ने आगे कहा,”ये हमारे व्यापारिक मॉडल की गहराई और मजबूती की पुष्टि करते हैं और वैश्विक ऋणदाताओं, संस्थागत निवेशकों और पूंजी बाजारों द्वारा हमारी दीर्घकालिक रणनीति में रखे गए विश्वास को दर्शाते हैं। यह समर्थन भारत के बुनियादी ढांचे के निर्माण में एक अग्रणी भागीदार के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करता है और सतत, उच्च-गुणवत्ता वाली वृद्धि प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।”
अदाणी पोर्ट्स की मजबूत रेटिंग इसकी मजबूत क्रेडिट प्रोफाइल, विविध परिसंपत्ति आधार और मजबूत नकदी प्रवाह सृजन क्षमता की पुष्टि करती है और इसे एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी से सॉवेरन (देश की रेटिंग) से ऊपर की रेटिंग प्राप्त करने वाली चुनिंदा भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के समूह में शामिल करती है।
ये रेटिंग भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफार्मों के जेसीआरए द्वारा इन स्तरों पर मूल्यांकन किए जाने के पहले उदाहरणों में से एक है, जो वैश्विक रेटिंग एजेंसियों के साथ अदाणी समूह की बढ़ती भागीदारी और अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट मानकों के साथ इसके बढ़ते तालमेल को दिखाती है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि एपीएसईजेड की साख उसके सहायक समूह के बराबर है, और इसकी बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं, लगातार मजबूत लाभ, स्थिर दीर्घकालिक नकदी प्रवाह और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन का हवाला देते हुए कहा कि यह कंपनी को भारत की संप्रभु विदेशी मुद्रा रेटिंग से ऊपर रखती है।
–आईएएनएस
एबीएस/