जन्नत जुबैर और उनके परिवार ने मदीना में मनाई ईद


मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर ने मदीना में अपने परिवार के साथ रविवार को ईद मनाई।

उनके साथ उनके पिता जुबैर अहमद रहमानी, मां नाजनीन जुबैर रहमानी और भाई अयान जुबैर रहमानी भी थे। धार्मिक यात्रा के दौरान पूरा परिवार पारंपरिक मुस्लिम परिधान पहने कैमरे के सामने आया।

अपने प्रियजनों के साथ मदीना की यात्रा के अपने अनुभव को साझा करते हुए, जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “ईद मुबारक… आज अपने परिवार के साथ मदीना में ईद मनाई, और मेरा दिल भर आया। एक सपना सच हुआ, अल्हम्दुलिल्लाह। अल्लाह हमारी प्रार्थनाओं और उपवासों को स्वीकार करें, और हम सभी को शांति, सुरक्षा और अंतहीन दया प्रदान करे।”

जन्नत द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में हमें खूबसूरत शहर मदीना की झलक भी मिलती है।

जन्नत के साथ मदीना की यात्रा के दौरान उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस रीम समीर भी शामिल थीं।

रीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “आज तक की मेरी सबसे अच्छी ईद। अल्लाह का बहुत-बहुत शुक्र है हर चीज के लिए। अल्हम्दुलिल्लाह हर चीज के लिए।”

दूसरी तरफ, जन्नत हाल ही में अपने साथी इन्फ्लुएंसर फैसल शेख के साथ कथित ब्रेकअप के कारण चर्चा में थीं। अब, ताज़ा रिपोर्ट्स बताती हैं कि जन्नत और फैसल कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के आने वाले एपिसोड में साथ नजर आएंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जन्नत, जो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के शुरुआती सीजन का हिस्सा थीं, दूसरे सीजन में वापसी करने वाली हैं, और उनके साथ फैसल भी हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि फैसल पहले सीजन के दौरान शो के कुछ एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे।

‘लाफ्टर शेफ्स’ के पिछले सीजन में जन्नत और रीम की जोड़ी थी। हालांकि, ये दोनों सीजन दो में नजर नहीं आए।

दूसरी ओर, फैसल एक अन्य कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी पाक कला का जलवा दिखा रहे हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button