जमशेदपुर एफसी ने ड्रा से केरला ब्लास्टर्स एफसी की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म की


कोच्चि, 2 मार्च (आईएएनएस)। केरला ब्लास्टर्स एफसी की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के प्लेऑफ में प्रवेश की बची-खुची उम्मीदें खत्म हो गई हैं, मेजबान टीम शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में अपनी बढ़त गंवाकर जमशेदपुर एफसी के साथ 1-1 से ड्रा खेलने के लिए मजबूर हुई। ब्लास्टर्स की तरफ से राइट-विंगर कोरू सिंह ने 35वें मिनट में गोल किया जबकि जमशेदपुर एफसी के लिए 86वें मिनट में ब्लास्टर्स के मोंटेनेग्रिन सेंटर-बैक मिलोस ड्रिनसिक ने आत्मघाती गोल किया। राइट-विंगर कोरू सिंह को गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज, ब्लास्टर्स की ड्रा से प्लेऑफ उम्मीदें टूटने से अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन जरूर निराश होंगे। केरला ब्लास्टर्स एफसी 22 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और 11 हार से 25 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, रेड माइनर्स द्वारा ड्रा खेलने से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे। जमशेदपुर एफसी 22 मैचों में 12 जीत, दो ड्रा और आठ हार से 38 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

मैच का पहला गोल 35वें मिनट में आया, जब राइट-विंगर कोरू सिंह ने केरला ब्लास्टर्स एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। मोंटेनेग्रिन सेंटर-बैक दुसान लैगेटर ने अपने हाफ से हैडर करके गेंद को हाफ लाइन के पार पहुंचाया, जिस पर कोरू ने हैडर से गेंद को उछाल कर नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन ऐजे को छकाया और फिर वह गेंद लेकर तेजी से बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ घुस गए, जहां से उन्होंने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि जमशेदपुर एफसी गोलकीपर अल्बिनो गोमेज ने अपने बायीं तरफ डाइव जरूर लगाई लेकिन बचाव नहीं कर पाए। यह इस सीजन में कोरू का दूसरा गोल था।

86वें मिनट में मोंटेनेग्रिन सेंटर-बैक मिलोस ड्रिनसिक के आत्मघाती गोल ने जमशेदपुर एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। स्थानापन्न स्थानीय फॉरवर्ड श्रीकुट्टन विरुथियिल संतोष ने दाहिनी तरफ से क्रॉस डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिस पर क्लीयर करने के चक्कर में ड्रिनसिक बाएं पैर से गेंद को क्लीयर करने के चक्कर में अपने ही गोल जाल को उलझाकर भारी भूल कर बैठे जबकि गोलकीपर नोरा फर्नांडेज के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।

पहला हाफ केरला ब्लास्टर्स एफसी के नाम रहा, क्योंकि उसने राइट-विंगर कोरू सिंह के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, मेजबान टीम 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण केरला ब्लास्टर्स एफसी का 63 फीसदी रहा। उसकी ओर से दो प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर था और उसी पर गोल आया। वहीं, गेंद पर 37 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की तरफ से तीन प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा लेकिन गोल नहीं आया।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 18वां मुकाबला था और आज, नौवीं बार ड्रा खेला गया है। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने पांच बार जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने चार मैच जीते हैं। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा रेड माइनर्स का भारी रहा, क्योंकि उन्होंने रिवर्स फिक्स्चर 1-0 से जीता था।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button