जम्मू : लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने राजभवन में युवा इन्फ्लुएंसर बेबी माहिरा टंडन से की मुलाकात

जम्मू, 4 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जम्मू की युवा इन्फ्लुएंसर बेबी माहिरा टंडन से मुलाकात की। माहिरा ने विभिन्न डांस और टैलेंट-हंट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने माहिरा को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इन्फ्लुएंसर बेबी माहिरा टंडन और मनोज सिन्हा के बीच यह मुलाकात राजभवन में हुई।
बता दें कि इन्फ्लुएंसर माहिरा टंडन की उम्र महज छह साल है। अपनी कला और मेहनत के दम पर वह एक सशक्त इन्फ्लुएंसर हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी