जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या की, अनंतनाग में पर्यटक जोड़े को किया जख्‍मी

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या की, अनंतनाग में पर्यटक जोड़े को किया जख्‍मी

श्रीनगर, 19 मई (आईएएनएस)। आतंकवादियों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी और अनंतनाग जिले में एक गैर-स्थानीय पर्यटक जोड़े को घायल कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम शोपियां जिले के हुरपुरा गांव में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख पर गोलीबारी कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा, “पूर्व सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के यन्नार इलाके में जयपुर से आए एक पर्यटक जोड़े पर भी गोलीबारी की, जिनकी पहचान तबरीज और उनकी पत्‍नी फरहा के रूप में हुई। घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।”

उन्‍होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

–आईएएनएस

एसजीके/

E-Magazine