जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ईद-उल-फितर और नवरात्रि को ध्यान में रख डोडा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की

डोडा, 30 मार्च (आईएएनएस)। ईद-उल-फितर और नवरात्रि के त्योहारों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बाजारों, मस्जिदों और मंदिरों सहित उन सभी जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां लोग त्योहार मनाने के लिए जुटेंगे।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप मेहता ने बताया कि जिले में आतंकियों की मौजूदगी की खबरें हैं, लेकिन पुलिस किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
एसएसपी संदीप मेहता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने खास सुरक्षा योजना बनाई है।
उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकी गतिविधियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क और तैयार है।
मेहता ने कहा, “हमारा सुरक्षा प्लान पूरी तरह लागू है। जैसे ही कोई पक्की सूचना मिलेगी, हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में डोडा जिले के दो ग्रामीण इलाकों की सीमा पर एक मुठभेड़ हुई थी। पिछले साल 2024 में भी जिले में कुछ आतंकी घटनाएं हुई थीं और पुलिस ने उन पर कार्रवाई की थी। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। मेहता ने कहा कि पुलिस आतंकियों के किसी भी कदम का जवाब देने के लिए तैयार है।
एसएसपी ने डोडा के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “हर नागरिक को जिम्मेदार बनना चाहिए। अगर कोई असामाजिक या राष्ट्रविरोधी गतिविधि दिखे, तो तुरंत हमें बताएं। आप हमारे आंख और कान बनें, ताकि हम मिलकर आतंकवाद से लड़ सकें।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जिले के हर कोने में मौजूद है और लोगों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर सकती है। ईद की नमाज और नवरात्रि के दौरान मस्जिदों और मंदिरों के आसपास खास तैनाती की गई है।
मेहता ने कहा कि पुलिस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि त्योहारों के मौके पर कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने डोडा वासियों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की और पुलिस को सहयोग देने का अनुरोध किया।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर