मेरे पॉच साल के कार्यकाल में नहीं हुई किसी आम नागरिक की हत्‍या: जम्मू-कश्मीर डीजीपी

मेरे पॉच साल के कार्यकाल में नहीं हुई किसी आम नागरिक की हत्‍या: जम्मू-कश्मीर डीजीपी

श्रीनगर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। निवर्तमान जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख के रूप में उनके पांच साल के कार्यकाल के दौरान कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ, संपत्ति को कोई क्षति नहीं हुई या कानून-व्यवस्था बिगड़ने की कोई घटना नहीं हुई।

पुलवामा जिले के लेथपोरा स्थित कमांडो ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) में 307 अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि ‘जीरो’ शब्द पिछले पांच वर्षों से जम्मू-कश्मीर में सबसे लोकप्रिय है।

उन्‍होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पांच साल के रिपोर्ट कार्ड से पता चलता है कि शून्य आम नागरिकों का हताहत होना और शून्य कानून-व्यवस्था बिगड़ने की घटना हुई है। आतंकवाद का ग्राफ जिसने जम्मू-कश्मीर को बदनाम किया हुआ था, वह भी शून्य पर आ रहा है।”

उन्होंने कहा कि इस साल 43 थानों को नवीनतम हथियारों और आतंकवाद विरोधी टीमों से लैस करने के लिए ऑपरेशन क्षमता निर्माण शुरू किया गया है।

पहले चरण में 21 थानों को कवर किया गया और आज शेष 22 थानों के लिए टीमें लॉन्च की गई हैं। इन थानों को जीरो टेरर प्लान के तहत कवर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अनंतनाग जिले में तीन घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 36 थाने आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त रहे।

डीजीपी ने कहा, “ऑपरेशनल क्षमता निर्माण के अंतर्गत आने वाले थानों में आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए ड्रोन की उपलब्धता, नवीनतम हथियार और 14-14 सदस्यीय दस्ता होगा। इन नई टीमों की मदद से क्षेत्र में उनका वर्चस्व और मजबूत होगा।”

उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा के माछिल में पांच आतंकवादियों का मारा जाना यह दर्शाता है कि दुश्मन जम्मू-कश्मीर में शांति को बाधित करना जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “हमारा बॉर्डर ग्रिड बहुत मजबूत है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि एलओसी पर सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया जाए। पुलिस की ये सभी उपलब्धियाँ जनता के समर्थन के बिना असंभव थीं।”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस लोगों की पुलिस है, जो युवाओं, लोगों और उन बच्चों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है जो बेहतर भविष्य के लिए घर से स्कूल के लिए निकलते हैं।

उन्होंने कहा, “हम लोगों से बेहतर कल के लिए पुलिस को अपना समर्थन जारी रखने का आग्रह करते हैं।”

दिलबाग सिंह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और विशेष महानिदेशक (सीआईडी), आर.आर. स्वैन इस साल 1 नवंबर से डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine