बीजिंग, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना रेलवे इंटरनेशनल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार को जानकारी दी कि 24 दिसंबर तक चीन और इंडोनेशिया से संयुक्त रूप से निर्मित जकार्ता-पानदुंग हाई स्पीड रेलवे ने 10 लाख यात्रियों को अपनी सेवा दी।
ध्यान रहे जकार्ता-पानदुंग हाई स्पीड रेलवे इस साल 17 अक्टूबर को शुरू हुआ। दो से अधिक महीनों में चीन और इंडोनेशिया के रेलवे विभागों ने मिलकर इस रेलवे लाइन के पास बसे लोगों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधाएं प्रदान की। यात्रियों की संख्या में तेज वृद्धि का रूझान बना रहा है।
पिछले सप्ताहांत स्थानीय छुट्टी के चलते यात्रियों की संख्या में तेजी आयी। जकार्ता-पानडुंग रेलवे के संचालन पर जिम्मेदार इंडोनेशिया चीन हाई स्पीड रेलवे लिमिटेड कंपनी ने टिकट बिक्री की स्थिति के मुताबिक समय पर ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी।
जकार्ता-पानदुंग हाई स्पीड रेलवे की कुल लंबाई 142 किलोमीटर है, जो चीन और इंडोनेशिया के बीच व्यावहारिक सहयोग की प्रतीकात्मक परियोजना है और इंडोनेशिया की राजधानी तथा चौथे सबसे बड़े शहर पानदुंग को जोड़ता है। वह विदेश में निर्मित पहली चीनी हाई स्पीड रेलवे की समग्र व्यवस्था और व्यावसायिक चेन वाली परियोजना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस