पश्चिमी दिल्ली में 'मिनी पाकिस्तान' जैसी स्थिति, इसे खत्म करना जरूरी: जगद्गुरु रामभद्राचार्य

शिर्डी, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। संतों की पवित्र भूमि शिर्डी पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बुधवार को शिर्डी हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने विवादास्पद बयान को दोहराते हुए कहा कि पश्चिमी दिल्ली में ‘मिनी पाकिस्तान’ जैसी स्थिति है।
उन्होंने इस स्थिति को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने देशवासियों से भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शिर्डी पहुंचने पर संतों की इस पावन धरती को नमन करते हुए कहा, “मैं संत नामदेव, तुकाराम और एकनाथ को प्रणाम करता हूं। मैं सभी का अभिवादन करता हूं और अपने देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे एकजुट होकर भारत माता की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा करें। ‘राष्ट्र देवो भवः’ का संदेश देते हुए हमें अपने देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखना होगा।
पश्चिमी दिल्ली को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहने वाले अपने पुराने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने स्पष्ट किया, “मैंने जो कहा था, वह बिल्कुल ठीक कहा था। पश्चिमी दिल्ली में ऐसी स्थिति बन रही थी, जिसे अब खत्म करना होगा। इसे कैसे रोका जाएगा? हमें इस दिशा में सोचना होगा।”
रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। भारत की एकता और अखंडता के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
उनके इस बयान ने एक बार फिर विवाद को हवा दे दी है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की हो। इससे पहले भी उनके इस बयान पर कई लोग आपत्ति जता चुके हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इस क्षेत्र को ‘मिनी पाकिस्तान’ जैसा बताया था, जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने पश्चिमी दिल्ली को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताकर नए विवाद को जन्म दे दिया है।
–आईएएनएस
एकेएस/डीकेपी