अस्ताना (कजाकिस्तान), 2 मई (आईएएनएस) भारतीय मुक्केबाज मंडेंगबाम जादुमणि सिंह, निखिल, अजय कुमार और अंकुश ने यहां एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों के अंडर-22 सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए गुरुवार को प्रभावशाली जीत दर्ज की। ।
जादुमणि ने 51 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूटान के फुंटशो किनले को 5-0 से हराकर भारत की बढ़त बना ली। निखिल (57 किग्रा) ने प्रभुत्व का समान प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के बख्तियोरोव अयूबखोन पर 4-0 से जीत हासिल की और भारत की जीत की गति जारी रखी।
अजय (63.5 किग्रा) और अंकुश (71 किग्रा) ने रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के फैसले से अपने-अपने मुकाबले जीते। अजय ने पहले राउंड में ही मंगोलिया के डेमडिंडोर्ज पी के खिलाफ मुकाबला जीत लिया, जबकि अंकुश ने कोरिया के ली जू सांग के खिलाफ तीसरे राउंड में अपना मुकाबला समाप्त किया।
इस बीच, आशीष पुरुषों के 54 ग्राम क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के ओयुन एर्डीन ई के खिलाफ 2-3 से हार गए।
अंडर-22 सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा।
ध्रुव सिंह (80 किग्रा), गुड्डी (48 किग्रा) और पूनम (57 किग्रा) आज रात अंडर-22 क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे।
बुधवार देर रात युवा वर्ग में आर्यन (92 किग्रा), निशा (52 किग्रा), आकांशा फलसवाल (70 किग्रा) और रुद्रिका (75 किग्रा) ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की।
शुक्रवार को 10 पुरुषों सहित 22 युवा भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे।
ब्रिजेश टम्टा (48 किग्रा), आर्यन (51 किग्रा), सागर जाखड़ (60 किग्रा), यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा), सुमित (67 किग्रा), प्रियांशु (71 किग्रा), राहुल कुंडू (75 किग्रा), साहिल (80 किग्रा), आर्यन (92 किग्रा) और लक्ष्य राठी (+92 किग्रा) पुरुष वर्ग में लड़ेंगे जबकि महिला वर्ग में अन्नू (48 किग्रा), लक्ष्मी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), तमन्ना (54 किग्रा), यात्री पटेल (57 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), सृष्टि साठे (63 किग्रा) , पार्थवी ग्रेवाल (66 किग्रा), आकांशा (70 किग्रा), रुद्रिका (75 किग्रा), खुशी पूनिया (81 किग्रा) और निर्झरा बाना (+81 किग्रा) एक्शन में होंगी।
यूथ और अंडर-22 वर्ग का फाइनल क्रमशः 6 और 7 मई को खेला जाएगा।
–आईएएनएस
आरआर/