खुद के किचन गार्डन में सब्जियां उगाते हैं जैकी भगनानी, 'पृथ्वी दिवस' पर लोगों को भी किया जागरूक

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। हर साल 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में बॉलीवुड सितारे भी आगे आ रहे हैं। एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने भी जागरूकता का संदेश देते हुए बताया कि उनका एक किचन गार्डन है, जिसमें वह सब्जियां उगाते हैं।
जैकी भगनानी ने कहा, “मैं ताजा और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करने की सलाह देता हूं। कोई भी व्यक्ति अपनी बालकनी या घर के पीछे खाद्य पदार्थ उगाकर छोटी शुरुआत कर सकता है। मैं कुछ समय से अपने बगीचे में सब्जियां उगा रहा हूं और एक किचन गार्डन बना रखा है।”
उन्होंने कहा, “मैं आपको नहीं बता सकता कि सब्जियों को उगाने से मुझे कितनी खुशी मिलती है, भले ही वह थोड़ी मात्रा में ही क्यों न हो।”
हेल्दी खाने के प्रति अपने झुकाव को लेकर एक्टर ने कहा, “मैं कई साल से हेल्थ और फिटनेस को लेकर गंभीर हूं। मैं और मेरी पत्नी रकुल कीटनाशकों और जहरीले उर्वरकों से युक्त सब्जियों के खाने के खतरों पर चर्चा करते रहते हैं, क्योंकि इनकी वजह से मिट्टी का प्रदूषण बढ़ रहा है।”
जैकी ने कहा कि जब उनकी शादी हुई, तो हमने जितना संभव हो सके उतनी हरी सब्जियां उगाने का फैसला किया।
एक्टर ने कहा, “मुंबई जैसे शहरों में जगह की कमी है, हर किसी के पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, लेकिन बालकनी में कंटेनर गार्डनिंग संभव है।”
उन्होंने कहा, “रसोई की खिड़कियों में जड़ी-बूटियां उगाई जा सकती हैं, और बहुत से अपार्टमेंट में बड़ी छतें हैं जिनका इस्तेमाल बागवानी के लिए किया जा सकता है। मुझे लगता है कि बीज से पौधा उगाना बेहतरीन अनुभव है, और यह धरती के लिए भी अच्छा है।”
उल्लेखनीय है कि विश्व पृथ्वी दिवस पहली बार 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया था। साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में जब तेल रिसाव की वजह से बड़ी त्रासदी हुई, तो इससे आहत लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया। पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर जेलार्ड नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को तकरीबन दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस मनाया था। हर साल पृथ्वी दिवस मनाने के लिए एक खास थीम रखी जाती है। इस साल की थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ब्रह्मांड’ है।
–आईएएनएस
पीके/एकेजे