अय्यर, राहुल के शतक; भारत का रिकॉर्ड सहित 410 का विशाल स्कोर

अय्यर, राहुल के शतक; भारत का रिकॉर्ड सहित 410 का विशाल स्कोर

बेंगलुरु, 12 नवंबर (आईएएनएस) श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) के शानदार शतकों तथा शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाजों के फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के विश्व रिकॉर्ड सहित भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में रविवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर बना लिया

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की कमजोर गेंदबाजी की तबियत से धुनाई की। भारत के शीर्ष क्रम के पांचों बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गयी है।

भारत ने अपनी पारी के दौरान 37 चौके और 16 छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 61, शुभमन गिल ने 51, विराट कोहली ने 51, अय्यर ने नाबाद 128 और राहुल ने 102 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव दो रन पर नाबाद रहे।

भारतीय टीम ने बहुत अच्‍छी शुरुआत की थी, लेकिन रन बनाने के चक्‍कर में शीर्ष क्रम बड़े स्कोर नहीं बना सका, लेकिन मध्‍य क्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और शतक लगा दिए।

रोहित ने 54 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाये। रोहित ने इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया। .रोहित ने कॉलिन एकरमैन की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर 92 मीटर का जबरदस्त छक्का जड़कर यह मुकाम हासिल किया, जो साल का उनका 59वां छक्का था और उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

गिल ने 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के, विराट ने 56 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का, अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के तथा राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के लगाए। राहुल आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक भारत 400 से ऊपर का स्कोर बना चुका था।

–आईएएनएस

आरआर

Short Description *

E-Magazine