अक्षय को टाइगर से पंगा लेना भारी पड़ा, पंच मार 'बड़े मियां' का चौड़ा किया सीना


मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसे देखकर लगता है कि अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने मोबाइल फोन खरीदने के लिए अक्षय कुमार की ‘अनोखी शर्त’ को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया।

अभिनेता ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अक्षय और टाइगर पंचिंग बैग पर बॉक्सिंग का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद टाइगर अक्षय के पास जाते हैं। वह अक्षय कुमार से नया मोबाइल फोन मांगते हैं।

यह सुनकर, ‘बड़े मियां’ अक्षय कुमार ‘छोटे मियां’ टाइगर से कहते हैं, “जब तक तू मेरा सीना चौड़ा नहीं करेगा ना, मैं तुझे कोई फोन लेकर नहीं दूंगा।”

इसके बाद टाइगर, अभ्यास करने में व्यस्त अक्षय के पास से गुजरते हैं, तभी अचानक टाइगर ने उन्हें पीछे से मुक्का (पंच) मार दिया, जिससे अक्षय का ‘सीना चौड़ा हो गया’।

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो को कैप्शन दिया, “हमारा तो ऐसा ही चलता रहेगा, पर अब टाइम आ गया है छोटे स्क्रीन से बड़े पर्दे पे आने का…।”

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अलाया एफ, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल (बुधवार) को रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके


Show More
Back to top button