दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष बजट की आलोचना कर रहा है : एच के पाटिल


हुबली, 9 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार के बजट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है। इस बीच, कर्नाटक सरकार में कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने विपक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे बजट की आलोचना कर रहे हैं।

कर्नाटक सरकार में कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष बजट की आलोचना कर रहा है। अगर उनके पास कोई मुद्दा या बिंदु है, तो उन्हें आलोचना करने दें। अगर वे इसे पाकिस्तान का बजट, रूस का बजट या अमेरिका का बजट कहते हैं तो यह क्या है? क्या वे जनता में मजाक उड़ा रहे हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “लोग ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिनमें कोई शालीनता नहीं होगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे समझ नहीं पाए हैं या अगर समझ भी गए हैं, तो वे इसे (बजट) स्वीकार नहीं करना चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार गरीबों को इतनी अच्छी सेवा दे रही है। हमने किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा है। हमने शिक्षा, विकास और दूसरे राज्यों तथा दूसरे देशों से निवेश पर बहुत ध्यान दिया है। हमने बहुत सी चीजें की हैं।”

एच के पाटिल ने कहा, “हमने पर्यटन में भी उन जगहों पर ध्यान दिया है, जिन्हें कभी सरकार ने भी मान्यता नहीं दी है, उन्हें सरकार की सराहना करनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके पास सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है।”

उन्होंने हम्पी में बलात्कार की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम्पी में एक बुरी घटना घटित हुई है और यह वास्तव में निंदनीय है। मैंने गृह मंत्री से यौन उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कानून सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। मुझे उम्मीद है कि अब तक उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दे दिए होंगे। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे मामले से संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।”

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Show More
Back to top button