किसानों की समस्याओं को दूर किए बिना आर्थिक विकास के लक्ष्य हासिल करना मुश्किल: सस्मित पात्रा

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) नेता और राज्यसभा के सदस्य सस्मित पात्रा ने यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक, आर्थिक सर्वेक्षण 2026, मतदाता सूची से जुड़े एसआईआर और दिल्ली में होने वाले ग्लोबल इम्पैक्ट एआई समिट को लेकर प्रतिक्रिया दी।
सस्मित पात्रा ने आईएएनएस से कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और मामला अभी अदालत में लंबित है। इस पर फिलहाल कोई अतिरिक्त टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा, तब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी और इसका समाधान निकल आएगा।
आर्थिक सर्वेक्षण 2026 को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इसमें सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को लेकर सकारात्मक संकेत दिए गए हैं। यह आंकड़े अच्छे लगते हैं और इन्हें हासिल करने की संभावना भी है, लेकिन इसके लिए सबसे बड़ा योगदान दो क्षेत्रों से आएगा। पहला और सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र कृषि और खेती है।
उन्होंने कहा कि आज किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंडियां ठीक से नहीं खुल रही हैं, फसलों की खरीद (प्रोक्योरमेंट) नहीं हो पा रही है और किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रही है। जब तक इन मुद्दों का समाधान नहीं होगा, तब तक आर्थिक विकास के लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा।
मतदाता सूची से जुड़े एसआईआर पर सस्मित पात्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस प्रक्रिया में कई प्रक्रियात्मक खामियों की ओर इशारा किया है। अदालत ने माना है कि कई कमियां हैं, जिन्हें ठीक करना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से काम तहसील और ब्लॉक स्तर पर होना चाहिए, वह सही ढंग से नहीं हो रहा है।
उन्होंने बताया कि ओडिशा में एसआईआर की प्रक्रिया अगले दो से तीन महीनों में शुरू होने वाली है। ऐसे में उन्हें चिंता है कि कहीं इस प्रक्रिया के दौरान योग्य मतदाताओं के नाम गलती से मतदाता सूची से हट न जाएं।
सस्मित पात्रा ने दिल्ली में 16 से 20 फरवरी के बीच होने वाले ग्लोबल इम्पैक्ट एआई समिट को लेकर उत्साह जताया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में दुनियाभर से उद्यमी, नवाचार और विभिन्न देशों के प्रमुख नेता दिल्ली आएंगे। यह भारत के लिए एक शानदार मौका है कि वह अपने एआई मॉडल, मशीन लर्निंग समाधान और डीप टेक्नोलॉजी को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करे।
उन्होंने कहा कि भारत के पास बेहतरीन उद्यमी और इनोवेटर्स हैं, जो दुनिया को दिखा सकते हैं कि देश एआई के क्षेत्र में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
–आईएएनएस
वीकेयू/वीसी